सिंहस्थ के निर्माण कार्यों का इंस्पेक्शन कराने के निर्देश

उज्जैन : संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने निर्देश दिये हैं कि सिंहस्थ जुड़े हुए सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराया जाये। इंस्पेक्शन के बाद जो रिपोर्ट आये उसको समाचार-पत्रों में प्रकाशित किया जाये। इसी तरह उन्होंने सिंहस्थ के लिये बनी प्रोक्युरमेंट (सामग्री खरीदी) उप समिति एवं भुगतान उप समिति द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा क्रय किये जा रहे मटेरियल की जांच स्टोर में जाकर करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली तथा समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर कवीन्द्र कियावत, मेला अधिकारी अविनाश लवानिया, उप मेला अधिकारी एस.एस.रावत एवं नोडल अधिकारी एस.एन.मिश्रा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंहस्थ मद से निर्मित किये जा रहे अंबोदिया एवं गऊघाट के 12-12 एमजीडी के जलशोधन संयंत्र का निर्माण तेजी से किया जा रहा है तथा इसमें केसकेड एरिएटर का शत-प्रतिशत, फ्लेश मिक्चर का 90 प्रतिशत व क्लोरीफ्लाकुलेटर का 90 प्रतिशत निर्माण किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य आठ करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से कराया जा रहा है और 30 नवम्बर-2015 तक पूर्ण हो जायेगा। इसी तरह पंचक्रोशी क्षेत्र में विभिन्न पड़ाव स्थलों पर पानी की चार उच्च स्तरीय टंकी एवं पाईप लाईन का निर्माण कार्य भी 31 दिसम्बर 2015 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। गंभीर नदी पर बन रहे नवीन इंटेक वेल का कार्य चार करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से चल रहा है और यह कार्य 28 फरवरी 2016 तक पूर्ण हो जायेगा। साहिबखेड़ी पर 1.75 एमजीडी क्षमता का नवीन जलशोधन संयंत्र का कार्य भी जारी है। पाँच करोड़ 90 लाख रूपये के इस निर्माण कार्य के 30 सितम्बर तक पूर्ण होने की जानकारी पीएचई के अधिकारी द्वारा दी गई।

Related News