वायदा बाजार में चांदी कमजोर

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया है, जिसके कारण कल के वायदा कारोबार में चांदी के भाव में 0.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बता दे कि इसके साथ ही यह 39,553 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुँच गई है.

इसके अलावा जानकारी में इस बात से भी अवगत करवा दे कि एमसीएक्स में चांदी के सितंबर माह के डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 203 रुपये की गिरावट के साथ 39,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई है. इसके साथ ही बता दे कि यहाँ 48 लॉट के लिए बिज़नेस हुआ है.

इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि चांदी के जुलाई महीने के डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 178 रुपये की गिरावट के साथ 38,873 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई है और यहाँ 920 लॉट के लिए कारोबार हुआ है. मामले में विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण यह गिरावट आई है.

Related News