पाकिस्तान गया सिख परिवार हुआ लापता

पाकिस्तान : हाल ही में भारत से बैसाखी मनाने पाकिस्तान आया चार सदस्यीय सिख परिवार लापता हो गया है, इस खबर से पाकिस्तान प्रशासन के होश उड गए. जिसके बाद प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू किया है. पाकिस्तान में इस तरह की यह पहली घटना है. 
एक हजार 1,717 भारतीयों समेत करीब 2000 सिख तीर्थयात्री बैसाखी मनाने के लिए दस दिन की यात्रा पर पाकिस्तान आए थे. 
इसी दौरान यह घटना घटी. सिख यात्रियों के रहने और उनकी सुरक्षा, उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार सरकारी निकाय एवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीबीपी) ने इस बात की पुष्टि की है कि चार लोगों का एक परिवार लापता हो गया है. 
ईटीबीपी के अवर सचिव श्राइन खालिद अली ने बताया कि पाकिस्तान सरकार पंजाब में फरीदकोट जिले के संधवाला गांव से इस लापता परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के साथ मिलकर ईटीपीबी धार्मिक उत्सव मनाने के लिए पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों का ख्याल रखती है. 
लापता लोगों की पहचान 38 वर्षीय सुनील सिंह, उनकी पत्नी सुनीता (27), उनके बच्चे नौ साल की बेटी हुमा कौर और 10 साल के बेटे उमर सिंह के रूप में हुई है.

Related News