अमेरिका में सिखों को सावधान रहने के निर्देश

न्यूयाॅर्क। अमेरिका में मुस्लिम युवक द्वारा हाल ही में मरीन अधिकारियों की हत्या करने के बाद अब सिख समुदाय आशंकित है कि इस हमले के बाद उन पर भी शक किया जा सकता है। इस घटना को लेकर सिख अधिकार समूह द्वारा वहां निवास करने वाले सिख समुदाय को सावधान रहने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिख अधिकार समूह द्वारा हाल ही में इस मामले में चेतावनी जारी कर कहा गया है कि टेनेसी में जिस तरह से अमेरिकी सेन्य अधिकारियों की हत्या की गई उससे सिखों पर शक जताया जा सकता है तो दूसरी ओर  उनके खिलाफ हिंसक घटनाऐं भी हो सकती हैं।

जिसे लेकर समूह ने अमेरिका में रहने वाले सिखों को चेताया गया है। मामले में यह भी कहा गया है कि समूह मृत सैन्य अधिकारियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। इस दौरान कहा गया कि गोलियां चलाने वाला मोहम्मद यूसुफ के तौर पर पहचाना गया है जिसकी लंबी दाढ़ी  थी। जिसके कारण सिखों के प्रति भेदभाव उपज सकता है। इसलिए सभी सिख सतर्कता बरतें। 

Related News