वैशाख में स्नान और दान का है महत्व

वैशाख माह को दान धर्म और स्नान के लिए ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण बताया गया है। ऐसा माना गया है कि यदि वैशाख मास में दान दिया जाए तो वर्ष भर के दान का फल प्राप्त होता है। इस माह में तीर्थ स्थानों के दर्शन और पवित्र नदियों में स्नान करने से भी पुण्य फल की प्राप्ति होती है। पूर्णिमा तिथि से वैशाख माह की शुरूआत हो चुकी है।

यह दें दान तो मिले शुभ फल

वैशाख माह के दौरान तरबूज, आम, खरबूज आदि के साथ ही अन्य मौसमी फलों का दान दिया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी शुभ तिथि पर ब्राह्मण को भोजन करने के लिए आमंत्रित कर उसे यथा योग्य दक्षिणा दी जाए। यदि ब्राह्मण को भोजन करने के लिए आमंत्रण न दिया जाए तो भोजन की कच्ची सामग्री जैसे गेंहू का आटा, दाल, सब्जी, घी, शकर इत्यादि का दान देकर आशीर्वाद लिये जा सकते है।

जानिए वास्तु के अनुसार कैसा हो आपका बाथरूम

Related News