महाकालेश्वर मंदिर जहाँ दर्शन करने से होती है सारी मनोकामनाये पूरी

महाकालेश्वर शंकर जी का अनोखा मंदिर है. शंकर जी का यह मंदिर प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में एक मात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है. जो भी व्यक्ति इस मंदिर में आ कर भगवान शिव की सच्चे मन से प्राथर्ना करता है, उसे मृत्यु उपरांत यमराज दृारा दी जाने वाली यातनाओं से मुक्ति मिलती है.मान्यता है कि जो भी इंसान इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करता है, उसे मोक्ष प्राप्त हो जाता है.

महाकालेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में बसा हुआ है. कुछ विद्वानों का यह भी मत है कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ही संपूर्ण पृथ्वी का केंद्र बिंदु है और संपूर्ण पृथ्वी के राजा भगवान महाकाल यहीं से पृथ्वी का भरण-पोषण करते हैं.

भगवान शिव अपने भक्त की सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. अगर आपको अपनी मनोकामनाएं पूरी करनी है तो यहां आ कर एक बार दर्शन जरुर करें, जिससे आपको धन, धान्य, निरोगी शरीर, लंबी आयु, संतान आदि सब कुछ प्राप्त हो. यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहाँ भस्म आरती होती है. यहाँ पहले महाकाल की भस्म आरती में ताजा मुर्दे की भस्म का ही प्रयोग होता था, किन्तु अब शास्त्रीय विधि से निर्मित गाय के कंडे की भस्म से भस्मार्ती होने लगी. 

तुलसी के पत्तो के बिना अधूरा होता भगवान...    

 

Related News