श्रद्धा कपूर होंगी रॉक ऑन 2 का X फेक्टर

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता फरहान अख्तर एक बार फिर अपनी फिल्म रॉक ऑन 2 से दर्शको का मनोरंजन करने के लिए आ रहे है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चूका है. फिल्म में इस बार भी अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली नजर आएंगे. लेकिन इस बार फिल्म की खास बात है श्रद्धा कपूर. सब ही जानते है की श्रद्धा एक अच्छी सिंगर है.

और फिल्म एक विलन का गाना तेरी गालिया गया चुकी है. और फरहान की फिल्म रॉक ऑन एक म्यूजिकल फिल्म है. ऐसे में श्रद्धा रॉक ऑन 2 का X फेक्टर होंगी.

वीडियो सॉन्ग में यह क्या बोल रहे हैं फरहान

फुट-फुट कर रोइ कंगना

Related News