धनतेरस पर करें अपनी राशि के अनुसार खरीदारी

17 अक्टूबर को यानि कल धनतेरस है. धनतेरस के दिन वैद्य धन्वन्तिर की जयन्ती भी मनाई जाती है। इस दिन सोना, चाॅदी, बर्तन, कपड़े, वाहन आदि खरीदने की परम्परा प्रचलित है. आप अपनी राशि के अनुसार विशेष मुहूर्त में खरीदारी करें , जिससे आपका निवेश शुभ और सफल हो सके.

मेष : इस राशि वाले सोना, चांदी और तांबे की वस्तु, बर्तन,  इलेक्ट्रॉनिक सामान, हीरा, गहने, वस्त्र  खरीद सकते.  इस दिन आपके लिए भूमि, भवन में निवेश करना भी लाभदायक होगा। भूलकर भी इस दिन लोहे से बनी वस्तुएं, केमिकल या चमड़ा आदि की वस्तुएं ना खरीदें

वृषभ : आपके लिए सोना, पीतल, चांदी, कम्प्यूटर, कांसा, हीरा, बर्तन, चावल, केसर व चंदन खरीदना शुभ रहेगा. 

मिथुन : पुखराज, चांदी, सोना, कांसे की भगवान श्रीगणेशजी की मूर्ति, हंस का जोड़ा खरीदना शुभ रहेगा. इस दिन आप कोई मकान या जमीन भी खरीद सकते हैं.

कर्क :  आप धनतेरस पर स्फटिक या चांदी का श्रीयंत्र, चांदी के आभूषण, सिक्के और इलेक्ट्रॉनिक सामान,  वाहन, कपड़े, लकड़ी व बर्तन खरीदेंगे तो शुभ रहेगा.

सिंह : इस राशि वाले तांबे, कांसे के बर्तन, कपड़े और सोने की कोई चीज खरीदें. 

कन्या : आपके लिए कांसे व हाथीदांत से बनी वस्तु, हीरा, सोना,खरीदें तो शुभ रहेगा. इस दिन चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर खरीदना भी लाभदायक होगा. 

तुला : धनतेरस के दिन आप कपड़े, सौंदर्य-सजावटी सामान और चांदी के सिक्के या सोना खरीदें. 

वृश्चिक : इस राशि के जातक  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोने के सिक्के या आभूषण खरीदें.   धनु : इस राशि वालों को भगवान श्रीविष्णु और माता लक्ष्मीजी की सोने की मूर्ति, सोना, हीरा, कीमती पत्थर, पीले रंग के कपड़े, केसर, हल्दी गेंहूॅं  खरीदने चाहिए. 

मकर : सजावटी सामान, सोना, कपड़े, वाहन, किताबें, रत्न खरीदें तो शुभ रहेगा. इस दिन आप भूलकर भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ना खरीदें.

कुंभ : वाहन, किताबें, लकड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं, सजाने का सामान, नीलम, भवन-भूमि, वाहन  खरीदना बेहद शुभ है. 

मीन :  इस राशि वाले लोगों के लिए धनतेरस के दिन मकान, जमीन, चांदी, सोना, कीमती रत्न खरीदना शुभदायी होगा.

 

यम के समय से चली आ रही यह परंपरा

पक्षियों को दाना डालते समय, भूल कर भी ये गलती न करें

इन गलतियों की वजह से ही बुरी शक्तियां हो जाती हैं आप पर हावी

 

Related News