पिंक बस एक रंग नहीं है : शुजीत

इन दिनों हर तरफ शुजीत सरकार की फिल्म पिंक सुर्खियों में है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर भी 50 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में दिखे है. जो की अपने तर्क वितरक से सबको आश्चर्य में डाल देता है. वही फिल्म से महिलाओ के जीवन के कई पहलूओ को दिखाया गया है. फिल्म को मिली दर्शको की प्रतिक्रिया से फिल्म के निर्माता शुजीत सरकार काफी खुश है. शुजीत ने कहा कि हमारी फिल्म पिंक सिर्फ किरी रंग को प्रदर्शित नहीं करती अपितु फिल्म का पिंक नाम होना दूसरे अर्थ को भी लिए हुए है.

शुजीत ने कहा पिंक का अर्थ होता है महिलाओ के साथ बलपूर्वक शारीरिक सम्बन्ध बनाना या कह सकते है रेप करना. कई देशो में इस शब्द को गली के रूप में भी देखा जाता है. शुजीत ने कहा हमने फिल्म की कहानी के हिसाब से ही इसे पिंक नाम दिया है. आपको बता दे कि फिल्म पिंक में अंगद बेदी, और तापसी पुन्नू भी लीड रोल में है.

सोशल मीडया पर वाइरल हुई रणबीर - ऐश की ये हॉट photos

सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में

Related News