हॉलीवुड से धुन चुराकर बना था 'शोले' का ये मशहूर गाना

बॉलीवुड में हॉलीवुड की धुन चुराकर तड़क भड़क गाने बनाने की परंपरा नई नहीं है। असल में हॉलीवुड म्यूजिक चुराने की परंपरा बॉलीवुड में कई दशकों से चल रही है।

बता दें, किशोर कुमार, मन्ना डे, आर.डी. बर्मन, बप्पी लाहिड़ी जैसे पॉपुलर डायरेक्टर और सिंगर्स पर म्यूजिक चोरी करने का इलजाम लग चुका है। आरडी और बप्पी ने फास्ट इंग्लिश बीट्स के साथ 70-80 के दशक में जो हंगामा मचाया, उसे आज भी नहीं भुलाया जा सकता।

हालांकि कम लोग जानते है की शोले का मशहूर सांग मेहबूब हॉलीवुड के एक सांग की कॉपी था।  बता दें ,महबूबा-महबूबा (शोले, 1975) गाना आर डी बर्मन ने गाया था।

यह गाना कहां से हॉलीवुड सिंगर डेमिस रॉसोस के गाने Say You Love Me से प्रभावित था।

जानिए, अमोल पालेकर की 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में

Related News