जूते भी बन सकते है वास्तुदोष का कारण

क्या आप जानते है की गलत तरह के जूते पहनने से भी वास्तुदोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है की हमारे जीवन से जुडी हर चीज का सम्बन्ध किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता हैं, ऐसे ही जूते भी आपके करियर और धन पर कई प्रकार से असर डाल सकते हैं.

आइये जानते है जूतों से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-

1-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की कभी भी गिफ्ट में मिले हुए जूतों को नहीं पहनना चाहिए.गिफ्ट में मिले जूतों को पहनने से करियर पर गलत असर पड़ता हैं. 

2-कभी कभी पैसों ना होने के कारन कई लोग फटे हुए जूते ही पहनकर बाहर चले जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार फटे हुए जूते पहनकर बाहर जाने से करियर में मिल रही सफलता असफलता में बदल जाती है.

3-ऑफिस में कभी भी भूरे जूते पहनकर नहीं जाने चाहिए. इससे नौकरी पर अच्छा असर नहीं पड़ता है. 

4-अगर आप पढ़ाई लिखाई कर रहे है या बैंकिंग सेक्टर से संबंध रखते है तो ऐसे भी आपको भी भूरे रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए. ये जूते पहनने से आर्थिक नुक्सान हो सकता हैं. 

कच्चे धागे से करे गणेशजी की पूजा

जानिए क्यों पुकारते है गणेशजी को एकदन्त के नाम से

Related News