खाकी की ही दुश्मन बनी खाकी...

बलिया : उत्तरप्रदेश के बलिया से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक यहां के एक ईमानदार पुलिसकर्मी के साथ में उसके ही वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा गलत व्यवहार का एक मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बलिया में पुलिस के एक अधिकारी पर अपने मातहत के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव करने का मामला सामने आया है।

यहां के नहीं थाने में तैनात सिपाही संतोष कुमार ने अपने बयान में दोहराया है कि उसने जब अपनी ईमानदारी से ड्यूटी निभाई तो एसएचओ ने एसपी से जुगाड़ लगवाकर उसे सस्पेंड करा दिया। मामला कुछ इस प्रकार है की इस सिपाही ने अवैध वसूली को लेकर इस मामले की एक शिकायत एसएचओ से  की थी।

इस सिपाही ने कहा की यहां पर पैसे लेकर अवैध गाड़ियों को इधर से उधर कराया जाता था, परन्तु इस दौरान लाख कोशिशो के बाद भी किसी भी अधिकारीने ने उसकी एक न सुनी औऱ उसे ही सस्पेंड करा दिया गया। बाद में सिपाही ने अपना इस्तीफा पुलिस हेडक्वॉर्टर को भेज दिया है और इंसाफ की गुहार लगाई है। ईमानदारी का यह मामला पुरे बलिया में काफी चर्चित भी हो गया है. 

Related News