शंकराचार्य समर्थकों ने श्री सांई शोभायात्रा रोकने का किया प्रयास

भोपाल : द्वारकापीठ के शंकराचार्य सरस्वती कई बार श्री सांईबाबा को लेकर अपनी विरोधी बातें जाहिर कर चुके हैं। मगर अब शंकराचार्य समर्थक श्री सांई बाबा की शोभायात्राओं को ही रोकने में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्री सांई बाबा की शोभायात्रा में हिंदू - देवी और देवताओं की झांकियों को शामिल करने का विरोध किया गया। जब प्रदर्शन उग्र हो गया तो पुलिसकर्मियों ने शंकराचार्य समर्थकों को खदेड़ दिया। पुलिस द्वारा दो दर्जन समर्थकों को पकड़ लिया है।

हिंदुओं के सर्वोच्च गुरू शंकराचार्य का अनन्त आस्था के प्रतीक शिरडी के श्री सांई बाबा का विरोध गहराता जा रहा है। सांई बाबा को भगवान न मानने की दलील शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती और उनके समर्थक कर रहे थे। श्री रामनवमी के ही दिन श्री सांई जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में श्री सांई बाबा की शोभायात्रा निकाली गई।

हिंदू - देवी और देवताओं की झांकी इस दौरान शामिल की गई। शंकराचार्य समर्थक शहर के मालवीय चैक पर श्री सांई शोभायात्रा का विरोध करने पहुंचे। उनका तीव्र विरोध करने पर शंकराचार्य समर्थकों को हटाने हेतु पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। 

Related News