शिवसेना और सामना मलाला से बेहद प्रभावित

मुंबई : विवादों में चल रही शिवसेना ने नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का भारत में स्वागत किया है। उनका कहना है कि मलाला ने आतंकवाद को पीठ दिखाई है इसलिए शिवसेना हमेशा उनका स्वागत करेगी। शिवसेना ने कहा कि शांति प्रिय भारतीयों से मैं कहना चाहूँगा कि शिवसेना और सामना मलाला से बेहद प्रभावित है।

हम उसके संघर्ष को सलाम करते है। इस लड़की ने आतंकवाद को चुनौती दी है। राउत ने कहा कि कसूरी और हाफिज जैसे लोग आतंकवाद फैला रहे है। पर मलाला अब भी आतंकवाद के खिलाप है, इसलिए उसे नोबेल पुरस्कार भी मिला। इस बयान से पाकिस्तान में एक अच्छा मैसेज भी जाएगा कि आतंक को बढ़ावा नही देना चाहिए।

मलाला ने कुच दिनों पूर्व भारत आने की इच्छा जाहिर की थी। यहाँ आकर वो दिल्ली व मुंबई की लड़कियों को प्रेरित करना चाहती है।

Related News