शिवसेना ने दी गुलाम अली को धमकी, शो करेंगे तो कालिख पोते जाएँगे

मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर से विरोध जताते हुए गजल गायक गुलाम अली को धमकी दी है। पार्टी का कहना है कि यदि वो उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ महोत्सव के दौरान कार्यक्रम करेंगे, तो गुलाम अली का हाल सुधीन्द्र कुलकर्णी जैसा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार अगर गुलाम अली का हाल सुधीन्द्र कुलकर्णी जैसा करना चाहती है तो उन्हें बुलाए।

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने ‘भाषा’ से कहा कि सीमा पर हमारे जवान मारे जाएं और हम पाकिस्तानी गायकों से गजल सुनें, ये शिवसेना को मंजूर नहीं। मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने पहले ही भारत में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।

लेकिन लखनऊ प्रशासन की गुहार पर गुलाम अली 3 दिसंबर के कार्यक्रम के लिए राजी हो गए थे। कहा जा रहा है कि शिवसेना के विरोध में मुखर होते स्वर है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गुलाम अली के महाराष्ट्र में होने वाले कार्यक्रमों को शिवसेना ने रद्द करवा दिया था और पाक के विदेश मंत्री खुर्शीद की किताब का विमोचन करने पर सुधींद्र कुलकर्णी के मुह पर कालिख पोत दी गई थी।

Related News