शिवराज भूकंप पीडितों के साथ, प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे पांच करोड़

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मध्यप्रदेश पांच करोड़ रूपए की सहायता देगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मध्यप्रदेश नेपाल और भारत के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रूपए की सहायता देगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राहत दल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इस प्राकृतिक आपदा में मध्यप्रदेश भी भूकंप पीडि़तों के साथ खड़ा है। नेपाल के पोखरा में शनिवार सुबह आए भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई थी। 
भूकंप का असर भारत के भी बहुत से राज्यों में महसूस किया गया था। नेपाल में 7.9 तीव्रता वाले भूकंप से मची तबाही से मरने वालों की संख्या लगभग 2500 पर पहुंच गई है। जहां नेपाल में तड़के 5 बजे से भूकंप के करीब 6 झटके आने की बात कही गई वहीं आज दोपहर करीब 12.39 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके नेपाल समेत भारत में महसूस किए गए। इस कंपन्न की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग 6.5 आंकी गई है, आज दोपहर को नेपाल और भारत में एक बार फिर अफरा - तफरी का माहौल रहा। हालांकि लोगों से भगदड़ न करने की अपील की गई। नेपाल में आए भूकंप के झटकों आ असर दूसरे दिन भी जारी रहा।

Related News