शिवराज ने ब्रांडिंग के लिए करोड़ों फूंके: अजय सिंह

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सूखे की मार झेल रहे किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी ब्रांडिंग की खातिर स्थापना दिवस समारोह में करोड़ों रुपये खर्च कर डाले हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री चौहान सहित सभी मंत्री अहंकारी और सत्ता के मद में चूर हो गए हैं इसलिए वे अब उसी जनता को जूते की नोक पर रख रहे हैं, जिसने उसे तीन बार सत्ता की बागडोर सौंपी है।

कांग्रेस नेता सिंह ने आगे कहा कि शिवराज मंत्रिमंडल की सदस्य कुसुम महदेले जब एक बच्चे को लात मार रही थी तब मुख्यमंत्री भोपाल में कह रहे थे कि 50-100 करोड़ रुपये अगर स्थापना दिवस पर खर्च होते हैं तो क्या फर्क पड़ता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपनी ब्रांडिंग कराने के लिए स्थापना दिवस समारोह में कई करोड़ रुपये फूंक दिए और अब वह पीछे के दरवाजे से अपने दस साल का जश्न मनाने के लिए करोड़ों रुपये फूंकने जा रही है। दूसरी ओर वह किसानों का हितैषी बनने का पाखंड और नौटंकी कर रहे हैं।

Related News