शिवराज ने किया ‘अभियान’ के गान का लोकार्पण, गाया गलत गाना

भोपाल : 14 अप्रैल से 31 मई तक चलने वाले ‘ग्राम उदय से भारत उदय तक अभियान’ के गान का बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया. सीएम ने मीडिया के समक्ष इस गीत को गाकर सुनाना शुरू किया, लेकिन वे धुन से भटक गये. गाना बंदकर बैठने लगे तो मीडिया के आग्रह पर उन्होंने ओरिजनल ट्रैक फिर से सुना और उसके बाद फिर से गाना सुनाया.

उल्लेखनीय है कि इस गीत को वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने लिखा है. इस अभियान का एक ध्वज और एक गान होगा. रोचकता पैदा करने के लिए इस अभियान से गीत-संगीत को जोड़ा गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

इस मौके पर पेय जल संकट पर उन्होंने कहा कि किसी को प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो पानी का परिवहन किया जाएगा.5 साल में कृषि आय दुगुना करने का रोड मेप तैयार होगा.पंचायतों में योजनाएं बनेंगी. ग्राम पंचायतों की परिसम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन होगा.

Related News