शिवराज ने अरविन्द केजरीवाल को कहा, पहले अपना घर ठीक करो

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि आप ने जो लोकतंत्र को बचाने का अभियान शुरू किया है उससे पहले अपने घर को ठीक करना चाहिए. जिस पर अरविन्द केजरीवाल ने जवाब दिया कि आश्चर्य है कि वह बीजेपी ही है जिसने 2014 तक खुद ईवीएम का विरोध किया. अब बीजेपी ईवीएम के समर्थन में है.

अरविन्द केजरीवाल को इससे पहले ईवीएम मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव का साथ भी मिला था. आम आदमी पार्टी में तनाव का सिलसिला बना हुआ है, पहले कुमार विश्वास, अमानतुल्ला खान और अब कपिल मिश्रा. बता दे कि गुरप्रीत सिंह भी इसी सूचि में शामिल है.

बीते दिनों कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल पर 2 करोड़ का घोटाला कर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और अपनी मांगो को लेकर वह तीन दिन से भूख हड़ताल पर है. बता दे कि विधानसभा में सौरभ भारद्वाज द्वारा ईवीएम टेम्परिंग का लाइव वीडियो दिखने के बाद ईवीएम का मुद्दा देश भर में जोर-शोर से उठ रहा है.

ये भी पढ़े 

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में शव को खाया चीटियों ने

इंदौर में फिर बना ग्रीन कॉरिडोर

ब्रेक फेल होने से इनोवा पर चढ़ गया कंटेनर, 9 की मौत

 

Related News