शिवराज की सीख, चुस्त दुरूस्ती से करें कार्य

भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को यह सीख दी है कि वे चुस्त दुरूस्ती से अपने कार्यों को अंजाम दे तथा जो भी सामान्य व्यक्ति अपनी परेशानी लेकर यदि आपको पास आयें तो उसे प्राथमिकता के साथ दूर करने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने यह बात यहां आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार के पास न तो संसाधनों की कमी है और न ही धन की, लेकिन वे यह चाहते है कि अधिकारी संवेदनाओं की कमी नहीं होने दें। हालांकि उन्होंने कलेक्टर्स व मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा भी की और कहा कि वे आगे बढ़कर लोगों की मद करें।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुये आने वाली परेशानी की जानकारी भी ली। उन्होंने यह चेतावनी दी है कि वे किसी भी जिले में कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिले के कलेक्टर्स मजदूर कल्याण की विभिन्न योजनाओं का लाभ संबंधितों को दिलायें।

शिवराज ने की आंतरिक सुरक्षा मसले की सराहना

Related News