शिवपुराण में भोले को प्रसन्न करने के यह आसान से उपाय

आप तो जानते ही है की सावन में हर शिवभक्त भगवान भोले को खुश करने के लिए क्या क्या नही करता है. ऐसे ही कुछ आसान से उपायों का उल्लेख शिवपुराण में भी किया गया है. जानिए आप भी शिव-पार्वती को सावन के इस पावन महीने में प्रसन्न करने के छोटे-छोटे उपाय. शिवपुराण में उल्लेख है की अगर शिवभक्त उन्हें चावल चढ़ाएं तो जल्द ही धन की प्राप्ति होती है. भगवान भोलेनाथ को अगर तिल अर्पण करे तो हमारे सभी पापो का नाश हो जाता है. 

अगर हम जौ को अर्पित करे तो सुख शांति में वृद्दि होती है.शिवपुराण में उल्लेख है की अगर व्यक्ति मिट्टी से 11 शिवलिंग बनाकर पूजा करता है तो वह सभी पापों से मुक्ति पा लेता है. अगर आपने मिटटी से निर्मित एक हजार शिवलिंग का निर्माण किया तो सुख के साथ शांति के साथ अंत में शिवलोक प्राप्त होगा. शिवपुराण में उल्लेख है की आप अगर शाम के समय में किसी भी शिव मंदिर में शिवलिंग के पास अगर दीपक लगाएं तो आप पर भोले का आशीर्वाद सदा ही बना रहेगा.  अपने दैनिक जीवन में आप रोजाना नहा धोकर ओम नम शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करे. इसके लिए आप रुद्राक्ष की माला का चयन करे. आप पर शिवकृपा बनी रहेगी.   

Related News