भतीजे के खिलाफ चाचा का शक्तिप्रदर्शन, जमकर किया हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में विवाद के हालात हैं। यूॅं तो विवाद और असंतोष की स्थिति उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 के पहले से ही चल रही थी। मगर अब पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने अपने गृहनगर इटावा में शक्ति प्रदर्शन किया। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि मुलायम सिंह यादव को अपमानित नहीं किया गया होता तो फिर पार्टी को विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि पार्टी में बड़े पैमाने पर लोग कमजोर हुए हैं। उनका कहना था कि किसान,समाज के कमजोर वर्ग का मुलायम सिंह यादव पर विश्वास था साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि जो लोग पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं वे मुलायम सिंह यादव को केंद्र में रखकर उनसे मार्गदर्शन लेंगे।

यह वर्ग बड़ी आस लगाए था। उन्होंने अपने भाई मुलायम सिंह यादव की सराहना की और कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र के विरूद्ध कुछ भी नहीं कहा जबकि उन्हें उकसाया गया था।

नेताजी की अपील पर परिवार को एक करने में जुटें शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव पर लगाया आरोप

शिवपाल ने अखिलेश को दी चेतावनी, नेता जी के हाथ में दे दे कमान तो होगा बेहतर

नेताजी की अपील पर परिवार को एक करने में जुटें शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव पर लगाया आरोप

 

Related News