बड़े दिनों बाद एक मंच पर दिखे ये दो बड़े समाजवादी नेता

समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के रमाबाई मैदान में एक जनाक्रोश रैली की। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने छोटे भाई की इस रैली में शामिल होकर सभी को चौंका दिया। वही इस रैली में मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव भी शामिल हुईं। इस दौरान मुलायम ने गलती से शिवपाल की पार्टी की जगह सपा का नाम ले लिया, जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे देखकर शिवपाल भी असहज नजर आए। हालांकि शिवपाल ने मुलायम को संभाला और उन्हें  बताया कि यह सपा का मंच नहीं बल्कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का मंच है।

भाई को भाई से लड़ाने का काम किया

पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब-जब भाजपा आई, उसने देश को कमजोर करने का काम किया है और यही नहीं भाजपा ने भाई को भाई से लड़ाने का काम भी किया है। 56 इंच के सीने को लोग समझ गए हैं। अब उसमें दम नहीं है। कहा था कि 1 के बदले 10 सिर लाएंगे, लेकिन आज सीमा पर जवान शहीद हो रहे है।

मुझे कोई पद नहीं, सिर्फ सम्मान चाहिए था

मुलायम सिंह ने रैली के दौरान शिवपाल को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ शिवपाल को जानता हूं और किसी को नहीं। शिवपाल के हाथों में सत्ता की बागडोर आने वाली है।'' इस दौरान शिवपाल ने किसी का नाम लिए बिना समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा में न तो नेताजी की बात सुनी गई और न ही मेरी सुनी गई। मुझे कोई पद नहीं, सिर्फ सम्मान चाहिए था।

जनाक्रोश रैली: शिवपाल की रैली में पहुंचे बड़े भाई मुलायम, बहु अर्पणा ने भी दिया सम्बोधन

छत्तीसगढ़ चुनाव: मतगणना के दौरान नक्सल क्षेत्र से लेकर शहर तक होगी ड्रोन से निगरानी

छत्तीसगढ़ चुनाव: स्ट्रांगरूम से बाहर मिली मतगणना सम्बंधित आवश्यक सामग्री, कांग्रेस ने मचाया कोहराम

Related News