इन सामग्रियों से बने शिवलिंग के अपने अलग ही महत्त्व और लाभ है

कहते है कि कि ब्रम्हाण के कण कण में शिव का वास है और शिव का प्रतिक शिवलिंग को मना गया है और दुनिया में शिवलिंग का श्रध्दा पूर्वक अभिषेक किया जाता है और इससे सभी कि मनोकामनाए भी पूर्ण होती है शास्त्रों के अनुसार इन सामग्री से बने शिवलिंग का अलग अलग महत्त्व होता है जो अलग अलग तरह कि मनोकामनाए पूर्ण करने में सार्थक होते है  1. फूलों से बने शिविंलग पूजन से भू-संपत्ति प्राप्त होती है।  2. अनाज से निर्मित शिविंलग स्वास्थ्य एवं संतान प्रदायक है। 3.  गुड़ व अन्न मिश्रित शिवलिंग पूजन से कृषि सम्बंधित समस्याएं दूर रहती हैं। 4.  चांदी से निर्मित शिविंलग धन-धान्य बढ़ाता है। 5. स्फटिक वाले से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।   6. पापों का नाश करने के लिए पारद शिविंलग अत्यंत महत्वपूर्ण है जो मोक्षप्रद, शिवस्वरूप बनाने वाला होता है 

 

Related News