हुर्रियत मुद्दे पर कांग्रेस ऐसा करती तो BJP उसे पाकिस्तान का एजेंट ठहरा देती

मुंबई : हुर्रियत और कश्मीर के मुद्दे पर मोदी सरकार के यू-टर्न से शिवसेना में गुस्से में है. सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए शिवसेना ने सरकार को गिरगिट करार दिया. शिवसेना ने सरकार की आलोचना करते हुए अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा कि, 'केंद्र सरकार ने जेसे हुर्रियत मुद्दे पर यू-टर्न लिया है, अगर वैसा कांग्रेस करती तो बीजेपी उसे पाकिस्तान का एजेंट ठहरा देते. इस सरकार ने जैसा बेवकूफाना काम किया है, वैसा काम तो कांग्रेस ने भी नहीं किया.

शिवसेना ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, 'पहले तो बीजेपी ने पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाली पीडीपी से गठबंधन कर जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई, वहीँ दूसरी और कश्मीर मसले पर पलटी मारने से उसकी हकीकत जनता के सामने आ चुकी है.

शिवसेना ने कहा कि सरकार के यू-टर्न से हिन्दूवादी और राष्ट्रभक्त भी हैरान है. सरकार ने हुर्रियत के साथ कौन सा गुप्त करार हुआ है इसका खुलासा होना चाहिए. शिवसेना के अनुसार सरकार जिस तरह से पलटी मार रही है, उस हिसाब से तो कल को राम मंदिर वाली जगह को बाबरी की जगह भी मान सकती है. कल मसूद अजहर, लखवी और दाऊद जैसों से भी कश्मीर पर चर्चा होगी.

Related News