उज्‍जैन: शिप्रा नदी में पाया गया घड़ियाल

उज्जैन। गुरुवार की सुबह शिप्रा में गऊघाट पाले पर घड़ियाल के बच्चे मिले है जिन्हे मां क्षिप्रा तैराक दल के तैराकों ने पकड़ा। जानकारों के मुताबिक घड़ियाल के यह बच्चे छह-सात माह के है। मामले की सुचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियो को दी गई। इस घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई और यह पुरे दिन कौतुहल का विषय बना रहा।

खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घड़ियाल को उप वन क्षेत्रपाल दयाप्रसाद मिश्रा के हवाले कर दिया गया। सीसीएफ पीसी दुबे ने आशंका जताई की संभवत: घड़ियाल चंबल नदी से आया है। विभाग ने घड़ियाल को सुरक्षित चंबल नदी में छुड़वा दिया है।

Related News