शिमला भी लागू कर सकता है सम-विषम फॉर्मूला

शिमला: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद ऑड-इवन नियम लागू किए जा रहे है। इसी से सबक लेते हुए शिमला भी इस नियम को लागू करने पर विचार कर रहा है। शिमला में इस बारे में विचार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए की जी रही है। बुधवार को उप महापौर टिकेंदर पंवार ने इस संबंध में कहा कि यदि यह योजना दिल्ली में सफल होती है तो शिमला में भी इसे यातायात को नियंत्रित करने के लिए लागू किया जाएगा।

शिमला नगर निगम द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक 45 फीसदी सैलानी शहर में पैदल घूमना चाहते हैं, 48 फीसदी सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं और शेष सात फीसदी निजी वाहनों का उपयोग करना चाहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि शिमला में तकरीबन 80 हजार से अधिक रजिस्टर्ड वाहनें है।

यह संख्या मई और जून के बीच तथा दिसंबर और जनवरी के बीच दोगुनी हो जाती है। यह महीना पर्यटन का होता है। शिमला में कई जगहों पर वाहनों का परिचालन भी बंद है। अंग्रेजो के जमाने से ही यहां पैदल घूमने की परंपरा बनाई गई है।

Related News