605 शिक्षामित्रों ने राष्ट्रपति व पीएम से मांगी इच्‍छामृत्‍यु की अनुमति

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षा मित्रों का समायोजन इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा निरस्त किए जाने से नाराज गाजियाबाद के 605 शिक्षा मित्रों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इच्‍छामृत्यु की अनुमति मांगी है. आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्रों ने बुधवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्र लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं.

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रिजवान ने अनुसार जिस तरह से न्यायालय ने उनका समायोजन निरस्त किया है. उससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. इस समस्या से निपटने के लिए जनपद के सम्पूर्ण शिक्षामित्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को जिलाध्यक्ष के माध्यम से आवेदन सौंपकर इच्‍छामृत्यु की मांग कर रहे हैं और इस मामले में जवाब न मिलने तक हर दिन 10 बजे जिला मुख्यालय में बैठकर इंतजार करेंगे.

Related News