चांदी के दस तीर भेंट करेगा शिया वक्फ बोर्ड

लखनऊ : यूपी में सांप्रदायिक सौहार्द का नया मामला सामने आया है. अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम की भव्य प्रतिमा स्थापित करने  को यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने न केवल सराहा, बल्कि बोर्ड की ओर से भगवान राम की प्रतिमा में लगने वाले तरकश के लिए चांदी के दस तीर भेंट करने का भी निर्णय लिया है.

उल्लेखनीय है कि इस बारे में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर  दीपावली की शुभ कामनाओं के साथ प्रदेश सरकार के द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य प्रतिमा (एशिया की सबसे बड़ी) स्थापित करने के प्रस्ताव की प्रशंसा कर कहा कि अयोध्या एक सांस्कृतिक शहर है. वहां भव्य राम की प्रतिमा स्थापित होगी तो पूरी दुनिया में उप्र का गौरव बढ़ेगा.

बता दें कि वक्फ बोर्ड ने भगवान राम की प्रतिमा में लगने वाले तरकश के लिए चांदी के दस तीर भेंट करने का भी निर्णय लिया है. वक्फ बोर्ड ने कहा कि जैसे भगवान राम ने अपने तीरों से राक्षसों का अंत किया था, उसी तरह आज भारत में आतंकवाद रूपी राक्षसों का अंत होना  जरुरी है.

यह भी देखें

अयोध्या में दिवाली पर भव्य समारोह आयोजित होगा

अयोध्या विवाद: अदालत के बाहर समाधान का नया फार्मूला

 

Related News