अयोध्या मामला LIVE: शिया वक्फ बोर्ड ने कहा- हिन्दुओं को दे दी जाए विवादित जमीन

नई दिल्ली: शिया वक्फ बोर्ड ने कहा कि अयोध्या की विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को दे दी जाए। शिया वक़्फ़ बोर्ड ने दलील दी है कि अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसले में एक तिहाई हिस्सा मुस्लिमों को दिया था, न कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को। वहां हमारा भी दावा बनता है और हम उसे हिंदुओं को देना चाहते हैं। ये ओरिजिनीली हमारा है और वह भाग हम हिंदुओ को देना चाहते हैं।

शिया वक्फ बोर्ड ने सारकच्छ न्यायालय में दलील दी है कि अन्तिम मुतवल्ली केयर टेकर, शिया ही था, हम यहां अपना कब्जा नहीं मानते और हम यह भाग हिंदुओं को देना चाहते हैं। इससे पहले शीर्ष अदालत में सुनवाई में हिन्दू महासभा ने अदालत से कहा था कि अयोध्या में राम जन्मस्थान है वहां शुरु से हिन्दू पूजा करते रहे हैं । संविधान लागू होने के बाद वह जमीन हिन्दुओं को मिलनी चाहिए क्योंकि संविधान की धारा 13 मे रीति रिवाज और परंपरा जारी रखने का अधिकार दिया गया है ।

हरिशंकर जैन ने अदालत से कहा कि यह जगह शुरू से हिंदुओं के अधिकार में रही, आजादी मिलने के बाद भी हमारे अधिकार सीमित क्यों रहें? 1528 से 1585 तक कहीं भी और कभी भी मुसलमानों का इस जगह को लेकर कोई दावा नहीं था। हरिशंकर जैन ने कहा कि मार्टिन ने बुकानन के रिसर्च को आगे बढ़ाते हुए उसी हवाले से 1838 में इस स्थान का उल्लेख किया गया है. उस किताब में हिन्दू पूजा परिक्रमा की जाती थी. तब किसी मस्जिद का उल्लेख नहीं था.

दुर्गा पंडालों को आर्थिक मदद देंगी ममता बनर्जी, कहा- पूजा पर पॉलिटिक्स नहीं होने दूँगी

पाक में सिख लड़की को जबरन बनाया गया मुस्लिम, हरसिमरत कौर बोलीं- किस हद तक गिर सकते हैं इमरान

राजस्थान: अब हर सोमवार को लगेगा सीएम का जनता दरबार, लोग अपनी समस्या के लिए लगा सकेंगे गुहार

 

 

Related News