सउदी अरब में धर्म गुरु को मौत की सजा दिए जाने के बाद श्रीनगर में लगाई गई पाबंदी

श्रीनगर : सउदी अरब में प्रतिष्ठित धर्मगुरु निम्र अल निम्र को मौत की सजा दी गई है। इस सजा को लेकर श्रीनगर में शिया समुदाय प्रदर्शन कर रहे है। इसी प्रदर्शन को नाकाम करने के लिए मंगलवार को भी श्रीनगर के कई हिस्सों में पाबंदियां लगाई गई। अधिकारियों ने कहा कि रैनावरी और जादीबल थाना क्षेत्र में आज भी पाबंदियां जारी रहेंगी। इन इलाकों में पाबंदी लगाने का फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है, क्यों कि आशंका है कि शिया समुदाय के सदस्य प्रदर्सन कर सकते है।

अधिकारियों ने कहा कि बडगाम जिले में शिया धर्मगुरू को मौत की सजा देने के खिलाफ दो दिन के बंद के बाद आज सामान्य गतिविधियां शुरू हो गईं। निम्र सउदी अरब के नागरिक थे। उन्होने 2011 में सउदी अरब में हुए आंदोलन में भाग लिया था।

इससे पहले सजा के ऐलान कुछ ही देर बाद गुस्साई भीड़ ने तेहरान स्थित सउदी अरब के दूतावास को आग लगा दिया था। 56 वर्षीय धर्म गुरु को फांसी दिए जाने के बाद से ईरान और इराक के शियाओं में काफी गुस्सा है।

Related News