लखनऊ : दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि वह यूपी की बहू है और वहां आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस हाई कमान जो भी भूमिका देगा वह उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार की मुखिया होंगी. शीला दीक्षित के अनुसार प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए सही पात्र है. वह पार्टी के लिए बड़ी पूँजी होगी. यूपी चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने के मुद्दे पर शीला ने कहा मुद्दा तैयार होने या नहीं होने का नहीं है. समय कम है और मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. पार्टी मुझसे जो करने को कहेगी मैं करने के लिए तैयार हूँ. सवालों में शीला से पूछा गया कि आपके ब्राह्मण होने का लाभ पार्टी को मिलेगा तो उन्होंने कहा मैं उत्तर प्रदेश की बहू हूँ. मेरी शादी यूपी में हुई. जन्म पंजाब में हुआ जबकि जीवन का अधिकतर हिस्सा दिल्ली में गुजरा. बता दें कि शीला की शादी उमाशंकर दीक्षित के बेटे से हुई थी जो यूपी के पक्के कांग्रेसी और नेहरू के करीबी थे. वे केंद्रीय मंत्री भी रहे.शीला ने कहा मैं अपनी ससुराल जाती रहती हूँ. यदि अब मैं जाउंगी तो विधिवत जाउंगी.