शीना मर्डर केस : पीटर का हुआ लाइ डिटेक्टर टेस्ट, बयानों में विरोधाभास

नई दिल्ली : शीना मर्डर मिस्ट्री में पूर्व स्टार इंडिया के सीईओ का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया गया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने इस टेस्ट के दौरान पीटर से उनकी सौतेली बेटी की हत्या के बारे में, उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के साथ उनकी बातचीत और उनके अपने बयानों में सवाल पूछे गए। यह टेस्ट सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में की गई।

सीबीआी ने इस जाँच में क्या हुआ, इस पर स्पष्ट जवाब न देते हुए कहा कि पीटर के कुछ जवाबों में विरोधाभास पाया गया। सीबीआी ने इस जाँच से पहले विशेष अदालत से लिखित परमिशन लिया था। शीना मर्डर के इस छुपम-छुपाई के खेल में सीबीआई लाइ डिटेक्टर टेस्ट करने  के लिए पीटर को दिल्ली लाई थी।

बार-बार बदलते बयान और ह्त्या में उनकी संलिप्तता के शक में यह कदम उटाया गया। बता दें कि कोर्ट ने पीटर की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 26 नवंबर तक कर दिया था। इससे पहले पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी ने सीबीआई को इस मामले से जुड़े कुछ अहम सबूत सौंपे थे।

Related News