शीना बोरा केस: मुख्यमंत्री फडणवीस ने मारिया के तबादले पर दिया स्पष्टीकरण

मुंबई: चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मारिया की आलोचना की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा की इस चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में दखल देकर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने बहुत बड़ी गलती की थी. आपको बता दे की इस केस में जाँच के दौरान मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का समय से पूर्व ही तबादला कर दिया गया था.

उनकी जगह पर अहमद जावेद को लाया गया था. तथा मारिया का प्रमोशन कर उन्हें होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया था. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यहां शिवसेना-भाजपा सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर आयोजित किये गए कार्यक्रम में यह बात दोहराई, देवेन्द्र फडणवीस ने कहा की चर्चित शीना बोरा मर्डर केस काफी महत्वपूर्ण है तथा इसकी सही जाँच का काम पुलिस आयुक्त का है लेकिन राकेश मारिया ने बार-बार खार पुलिस स्टेशन जाकर मामले की जांच में दखल देकर गलत किया था। 

Related News