बाजार में दिखा तेजी का नजारा

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि साल के पहले कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शुरुआत में बाजार में तेजी का नजारा देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह 10 :55 बजे अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 128 अंकों की तेजी के साथ 26855पर कारोबार कर रहा था जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 35 अंकों की तेजी देखी गई और यह 8271 पर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 130 अंकों की तेजी के साथ 26857 पर , वहीँ एनएसई भी 36 अंक की तेजी के साथ 8272पर कारोबार कर रहा था.

विज्ञापनों के जरिए रेलवे की आय बढ़ाने की योजना

नोटबन्दी में सहकारी बैंकों की साजिश से काला धन हुआ सफ़ेद

Related News