कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई : शेयर मार्केट में बढ़ोतरी और कमजोरी का दौर बना ही रहता है. लेकिन हाल ही में यह देखने में आ रहा है कि शेयर बाजार में चौथे कारोबारी दिवस गुरुवार को शुरूआती बाजार में जहाँ मजबूती का रुख देखने को मिला तो वहीँ अब इसे कमजोर होते हुए देखा जा रहा है. आपको बता दे कि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को सुबह लगभग 10.09 बजे 26.44 अंकों की कमजोरी के साथ 26,687.49 पर बिज़नेस करते हुए देखा गया है.

और इसके साथ ही निफ्टी को भी 12.25 अंकों की कमजोरी के साथ 8,167.70 पर बिज़नेस करते हुए पाया गया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21 अंकों की कमजोरी के साथ 26688 पर खुला है.

इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4 अंकों की कमजोरी के साथ 8175 पर खुलते हुए देखा गया है. मामले में बाजार का आगे का रुख कमजोरी का बना रहने के अनुमान लगाये जा रहे है.

Related News