सेंसेक्स उभरकर 27780 पर पहुंचा, निफ़्टी 8570 के पास

गुरुवार को बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ़्टी मामूली गिरावट के साथ सपाट कारोबार करते नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर सेंसेक्स निचले स्तरों से उभरकर 27780 के ऊपर जाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर निफ्टी 8570 के करीब नजर आ रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बनते दिखाई दे रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 12625 के नीचे कारोबार कर रहा है, वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ 12187 के नीचे आ गया है.

जहाँ तक रुपए का प्रश्न है तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 66.81 पर खुला है. जबकि, बीते कारोबारी सत्र यानी बुधवार को एक डॉ़लर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 66.72 के स्तर पर बंद हुआ था.

टाटा केमिकल्स ने 2670 करोड़ में बेचा यूरिया बिजनेस

Related News