मानसून तय करेगा बाजार की चाल

आने वाले समय में बाजार के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद जताई जा रही है और यूनान के ऋण संकट और मानसून वर्षा का भी बाजार पर असर पड़ेगा. साथ ही ऑटो कंपनियों के शेयरों पर भी निवेशकों की नज़र रहेगी क्योंकि ऑटो कंपनियां जून के अपने बिक्री आंकड़े जारी करने वाली हैं. विदेशी निवेशकों डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी. देश में मानसून 15 जुलाई तक पहुंचने की सम्भावना है मानसून की बेहतर शुरुआत ने निवेशकों को आस्वस्त किया है कि नीतिगत दरों में कटौती की अब कोई संभावना नहीं है. 

जानकारों का मानना है कि पहले 3 महीनों में रिजल्ट्स की घोषणा से पहले शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. विगत सप्ताहांत के मुकाबले सेंसेक्स सप्ताहांत में 495 अंक की तेजी दर्शाता बंद हुआ. वहीँ बंबई सेंसेक्स में भी दो सप्ताह में 1,386 अंक की तेजी दर्ज की गई है.

Related News