दूसरे दिन शेयर बाजार में मिला -जुला रुख

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है.बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. पिछले हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स में अच्छी तेजी देखी गई थी .

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट नजर आई . आज सुबह 10:56 बजे सेंसेक्स 11अंकों की गिरावट के साथ 32503पर कारोबार कर रहा है . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो निफ़्टी 02 अंकों की तेजी के साथ 10079पर कारोबार कर रहा है . निफ़्टी दूसरी बार दस हजार के पार पहुंचा है.

इसी तरह बीएसई गिरावट और एनएसई में तेजी नजर आई. बीएसई 11अंक की गिरावट के साथ 32503पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 02 अंक की तेजी के साथ 10079पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

मॉर्गन स्टैनली ने भारत की मुद्रा स्फीति का अनुमान घटाया

सहारा नहीं देना चाहता ICICI को इंश्योरेंस कारोबार, न्यायालय में जाने की हो रही तैयारी

 

Related News