हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स में शुरूआती तेजी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी सेंसेक्स में गिरावट का रुख देखा गया था.

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स में तेजी दिखाई दी. आज सुबह 10:47 बजे सेंसेक्स 93 अंकों की तेजी के साथ 32114पर कारोबार कर रहा है .जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो निफ़्टी भी30अंकों की तेजी के साथ 9917 पर कारोबार कर रहा है .

इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 93अंक की गिरावट के साथ 32114पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 30 अंक की गिरावट के साथ ९९१७ पर कारोबार कर रहा था.

यह भी देखें

बिजनेस में तरक्की पाने के लिए करे बरगद के पेड़ का ये उपाय

इंफोसिस को पहली तिमाही में हुआ 3483 करोड़ का मुनाफा

 

Related News