शेयर मार्केट : आज बाजार ने किया निराश, सेंसेक्स 300 अंक से टूटा, निफ्टी की भी हालत ख़राब

नई दिल्ली. देश में कल RBI की महत्वपूर्ण बैठक होने के और RBI द्वारा सरकार की मांगों को मानने के बाद बाजार के विश्लेषकों द्वारा शेयर बाजार में तेजी आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शेयर मार्केट के आकड़ों ने आज लोगों को काफी निराश किया है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि बाजार में आई गिरावट के लिए वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली का सिलसिला भी जिम्मेदार है.  सैलरी न मिलने से नाराज जेट एयरवेज के पायलट, काम न करने की दी चेतावनी

 

शेयर बहार में आज सेंसेक्स 300 अंकों यानी 0.84% के भारी स्तर से निचे गिरा है. इस वजह से सेंसेक्स आज 35,474.51 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह निफ़्टी में भी आज 1.00%  की गिरावट दर्ज की गई है जिससे यह 10,656.20 अंक पर जाकर थमा है. इसके साथ ही बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का  30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी आज भारी गिरावट के साथ 35,730.77 अंक पर जाकर थमा है. उल्लेखनीय है कि यह इसके इस साल के सबसे निचले स्तर  (35,416.18 अंक) के बेहद करीब पहुंच चुका है. 

लगातार पांचवे दिन मजबूत हुआ रुपया, 10 सप्ताह के उच्च स्तर पर पंहुचा

आपको बता दें कि सेंसेक्स ने पिछले दो सत्रों में अच्छी उछाल पकड़ी थी और यह 633 अंक चढ़ा था. लेकिन इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार में पैसा लगाने वालो के लिए थोड़ी निराशाजनक रही. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.20 अंक यानि तक़रीबन एक प्रतिशत के नुकसान के साथ 10,656.20 अंक पर आकर थमा है और आज दिन भर कारोबार के दौरान यह 10,640.85 से 10,740.85 अंक के दायरे के बीच में रहा है. 

 

 

ख़बरें और भी 

सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट, आज इतने है दाम

सरकार की मांगों पर RBI की सहमति, जल्द ही सिस्टम में डालेगा 8,000 करोड़ रुपये

SBI का बम्पर ऑफर, मुफ्त में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल

Related News