गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

मुंबई : शेयर मार्केट में उतार-चढाव का दौर बना ही रहता है, जहाँ यह कभी मजबूती के साथ कारोबार करते हुए देखने को मिलता है और कभी इसे गिरावट के साथ भी देखा जाता है. बात करें आज के कारोबारी दिवस की तो आपको बता दे कि आज जहाँ शेयर मार्केट की शुरुआत से ही कमजोरी का रुख देखने को मिला है वहीँ इसे बंद भी कमजोरी के साथ ही होते हुए देखा गया है. मामले में यह बात सामने आ रही है कि आज कारोबारी सत्र के खत्म होने के साथ ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 190 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 26846 पर आकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह 48 अंकों की गिरावट के साथ 8129 पर बंद होते हुए देखा गया है.

मार्केट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दे कि जहाँ एक तरफ बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह जहाँ 81.01 अंकों की तेजी के साथ 27,116.86 पर खुलते हुए देखा गया वहीं यह 190 अंको की गिरावट के साथ 26846 पर बंद होते हुए देखा गया है.

वहीँ दूसरी तरफ बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ़्टी की तो आपको बता दे कि जहाँ सुबह इसे 19.35 अंकों की तेजी के साथ 8,196.75 पर खुलते देखा गया है वहीँ यह 48 अंकों की गिरावट के साथ 8129 पर बंद होते हुए देखा गया है.

Related News