महावीर जयंती पर आज है बाजार में अवकाश

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. लेकिन आज के बारे में बात करे तो आपको बता दे कि आज महावीर जयंती होने के कारण बाजार बंद रहने वाले है. और इस कारण ही यहाँ बिज़नेस नहीं किया जाना है.

जानकारी में ही इस बात से भी अवगत करवा दे कि अब शेयर बाजार को कल ही खुलता हुआ देखा जायेगा और इसके चलते ही कल फिर से बिज़नेस शुरू किया जाना है.

कल के बारे के बारे में बात करें तो बता दे कि कल बाजार को बड़ी मजबूती के साथ ही बंद होते हुए देखा गया है. बता दे कि कल के कारोबारी सत्र के अंत में जहाँ प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 189.61 अंको की मजबूती देखने को मिली तो वहीं निफ़्टी में भी 64.25 अंकों की मजबूती दिखाई दी थी.

Related News