शरद यादव नहीं होंगे जेडीयू के अध्यक्ष

पटना: नई दिल्ली जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अब बदलाव नज़र आएगा। दरअसल राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इस पद पर अपनी उम्मीदवारी न करने की बात कही है. शरद यादव ने कहा कि इस बार पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव शरद यादव नहीं लड़ेंगे।

समाजवादी धड़े के देश के शीर्ष नेताओं में शरद यादव शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यादव राज्यसभा में जेडीयू के सांसद हैं. उनका संसदीय जीवन 4 दशक से भी अधिक लंबा रहा है। शरद यादव 1991 से 1996 तक जनता दल के अंग के तौर पर कार्यरत रहे। शरद यादव लालू प्रसाद यादव की पार्टी से भी जुड़े रहे। शरद यादव और लालकृष्ण आडवाणी के प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी ने समता पार्टी के साथ साझेदारी की थी। 

शरद यादव का कैरियर मध्यप्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट के माध्यम से परवान पर आया. वर्ष 1974 में वे सबसे पहले इसी सीट से सांसद बने थे. हालांकि पार्टी के नए अध्यक्ष पर सवाल बने हुए हैं लेकिन यह माना जा रहा है कि नीतीश कुमार पार्टी के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। 

Related News