शनि देव को प्रसन्न करे इन नामो का जप करे

शनि न्याय के देवता एवं भगवान सूर्य के पुत्र है ऐसा पौराणिक शास्त्रों में लिखा है. शनि को किस्मत चमकाने वाला देवता भी कहा जाता है. शनिदेव मनुष्‍य के अच्छे कामों से प्रसन्न होते है. यही कारण है कि उन्हें भाग्य विधाता भी कहा जाता है. ऐसे भगवान शनि के दस कल्याणकारी नामों का निरंतर जप करने से मनुष्य का कल्याण होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि शुभ होने पर अपार सुख और समृद्धि देते है. आइए जानते हैं शनि के पवित्र और कल्याणकारी नाम 
 
 जानिए शनि के 10 कल्याणकारी नाम
 *  कोणस्थ
 *  पिंगल
 *  बभ्रु
 *  कृष्ण
 *  रौद्रान्तक
 *  यम
 *  सौरि
 *  शनैश्चर
 *  मन्द
 *  पिप्पलाश्रय

Related News