वॉटसन ने की सन्यास की घोषणा, T20 वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से वलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को वॉटसन ने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि- चल रहा टी-20 वर्ल्ड कप उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. वॉटसन घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह BBL सहित कई T20 लीग में खेलते रहेंगे.

बात दे की ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर खिलाडी वॉटसन पिछले साल इंग्‍लैंड में खेली गई एशेज सीरीज के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके है. सितंबर के बाद से वॉटसन ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. वॉटसन अभी तक 59 टेस्‍ट, 190 एकदिवसीय और अब तक 56 इंटरनेशनल T20 मैच खेले चुके है.

स्‍टीव वॉ के बाद वॉटसन ही एक ऐसे खिलाडी है जिन्होंने टेस्‍ट और वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ऑलराउंडर की उपलब्धि हासिल की है. अपने करियर के दौरान कोई और ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर किसी भी फॉर्मेट में इतने रन और विकेट हांसिल नही कर पाया है.

Related News