'भीगे होंठ' पर शान का बिंदास 'पोल डांस', देखें तस्वीरें

सेलिब्रटी चैट शो 'यारों की बारात' में इस बार सिंगर हिमेश रेशमिया और शान की जोड़ी मेहमान बनकर आ रही है। साजिद ख़ान और रितेश देशमुख के इस शो में जमकर मस्ती होने वाली है। हिमेश और शान अपनी कई सीक्रेट बातें शेयर करेंगे।

ख़बरों के अनुसार, दोनों कलाकार अपनी दोस्ती के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं। तरह-तरह के गेम्स और एक्टिविटीज़ से दोनों सेलिब्रटीज़ की दोस्ती को जांचा-परखा जाएगा। बता दें, दोनों ने अपना करियर 11 साल पहले तक़रीबन एक साथ शुरू किया था। उस दौर की कुछ मज़ेदार यादें ताज़ा होंगी।

मगर, शो की हाइलाइट रहेगी हिमेश के सुपर हिट गाने भीगे होंठ तेरे पर शान का पोल डांस। बता दें शान ख़ुद ख़ुशमिज़ाज शख़्स हैं, लेकिन पोल डांस करते हुए उन्हें पहली दफ़ा देखा जाएगा।  

नोटबंदी का असर, विद्या बालन को ना छुट्टा मिला ना पनीर !!!

Related News