अब अच्छा लगने लगेगा शाहरूख को इंडिया

नई दिल्ली: लोकप्रिय सिने स्टार शाहरूख खान को अमेरिका के एयरपोर्ट में रोके जाने पर देशभर में राजनीति गर्मा गई है। इस मामले में शिवसेना ने कड़े बोल बोले हैं तो केंद्रीय मंत्री उमा भारत ने अलग ही बयान दिया है। इस मामले में राजनीतिक विवाद हो रहा है।

दरअसल उमा भारती आज उज्जैन पहुंची थीं इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरूख और इनके जैसे ऐसे लोग जो भारत में परिस्थितियां अच्छी न होने की बात करते हैं उन्हें देश अच्छा

लगने लग जाएगा। गौरतलब है कि बाॅलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सितारे शाहरूख खान को लाॅस एंजिलिस हवाई अड्डे पर अमेरिका के कस्टम विभाग ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया। इस मामले में शाहरूख खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि विश्व में जिस तरह की भी सुरक्षा होती है उसे पूरी तरह से समझा जाना चाहिए वे इसका सम्मान करते हैं। मगर अमेरिकी कस्टम विभाग द्वारा इस तरह से रोका जाना मुश्किलभरा है।

Related News