गाली-गलोच मामले में किंग खान को क्लीन चिट

नई दिल्ली : 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकत्ता नाईट राइडर के मालिक और फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान को मैच के दौरान सिक्योरिटी गार्ड से गली गलोच के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पुख्ता साबुत नही है जिससे पता चले कि शाहरुख़ ने गाली दी हो.

बता दे की इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अमित मारू ने केस दर्ज करवाया था कि शाहरुख ने अपने बच्चों के सामने गाली दी है. केस के मुताबिक केकेआर के जीतने के बाद शाहरुख़ अपने बच्चो के साथ मैदान पर थे.

इस दौरान सेक्युरिटी गार्ड ने जब शाहरुख़ से बाहर जाने को कहा तो उन्होंने गार्ड को गाली दी. बता दे कि इस घटना के सामने आने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर 5 साल का बैन लगा दिया था. लेकिन अब इस मामले में सुनवाई के दौरान उन्हें क्लीन चिट मिल गई है.

Related News