बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान दिखे लेकिन शाहरुख़ नहीं

रविवार रात पॉलिटिशियन बाबा सिद्दिकी ने इफ्तार की पार्टी का भव्य आयोजन किया था. इस पार्टी में हमेशा से बजरंगी भाईजान और रोमांस किंग शाहरुख़ लाइम लाइट में रहते थे. आपको याद दिला दे की बाबा सिद्दीकी द्वारा आयोजित पार्टी में सलमान खान और किंग खान आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले लगे थे.

लेकिन इस बार किंग खान पार्टी से गायब थे. 2013-2014 में सलमान खान और शाहरुख़ खान ने पार्टी में मिल कर रंग जमाया था. लेकिन फिलहाल शाहरुख फिलहाल बुल्गारिया में अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में बिजी चल रहे है. इसी कारण से वे बाबा सिद्दिकी की पार्टी में शिरकत नहीं कर सके.

सलमान के अलावा, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज, कबीर खान, उनकी पत्नी मिनी माथुर, अर्पिता खान, उनके पति आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, संगीता बिजलानी, आदित्य पंचोली, उनकी पत्नी जरीना वहाब, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज सहित कई बी-टाउन सेलेब्स बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सम्मिलित हुए है. पार्टी मुंबई की होटल ताज लैंड एंड में आयोजित की गयी थी.

Related News